हेनान (चीन), 25 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा ने हेनान क्लासिक में तीन अंडर 69 के साथ अच्छी शुरूआत की और पहले दौर के बाद वह संयुक्त 17वें स्थान पर हैं ।
पिछले सप्ताह शंघाई में कट में प्रवेश से चूके शर्मा ने दो बर्डी और एक ईगल लगाया जबकि एक बोगी किया ।
हाओतोंग लि, किराडेक ए और क्रिस्टोफर रेतान शीर्ष पर हैं ।