उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 46 अंक गिरा

0
stock-market-ends-flat-192449304-16x9_4

मुंबई, 30 अप्रैल (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार दो दिनों की तेजी के बाद बुधवार को अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। भारत एवं पाकिस्तान के बीच तनाव और बजाज समूह की दोनों कंपनियों में बिकवाली के बीच बाजार लगभग स्थिर रहा।

विश्लेषकों के मुताबिक, बाजार में व्याप्त नकारात्मक धारणा को विदेशी पूंजी की आवक जारी रहने से थोड़ा समर्थन मिला और गिरावट पर लगाम लगा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 46.14 अंक यानी 0.06 प्रतिशत गिरकर 80,242.24 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान काफी उतार-चढ़ाव देखा गया और सेंसेक्स ने 80,525.61 के ऊपरी एवं 79,879.15 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी उतार-चढ़ाव के बाद 1.75 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 24,334.20 पर बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख (संपत्ति प्रबंधन) सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “बाजार की धारणा भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुए तनाव को देखते हुए सतर्क बनी हुई है। इस वजह से बाजार अमेरिका में जीडीपी के आंकड़े आने के पहले स्थिर बंद हुआ।”

सेंसेक्स की कंपनियों में से बजाज फिनसर्व में पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई जबकि बजाज फाइनेंस में लगभग पांच प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

बजाज फिनसर्व लिमिटेड (बीएफएल) का चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 14 प्रतिशत बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये रहा। इस बीच, एनबीएफसी फर्म बजाज फाइनेंस का बीती तिमाही में एकल आधार पर शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत बढ़कर 3,940 करोड़ रुपये रहा है।

सेंसेक्स की कंपनियों में से टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए।

दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त में रहे।

बीएसई पर छोटी कंपनियों का स्मालकैप सूचकांक 1.74 प्रतिशत गिर गया जबकि मझोली कंपनियों का मिडकैप सूचकांक 0.72 प्रतिशत की गिरावट पर रहा।

लेमन मार्केट्स डेस्क में विश्लेषक सतीश चंद्र अलूरी ने कहा, “बाजार कंपनियों के तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया करते हुए एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा। वृहद आर्थिक स्तर पर कोई भी ऐसा संकेत नहीं दिख रहा है जो बाजार को निर्णायक दिशा दिखाए। अमेरिका के साथ व्यापार समझौते को लेकर उम्मीदें बरकरार हैं लेकिन सीमा पर स्थिति तनावपूर्ण है।”

क्षेत्रवार सूचकांकों में से औद्योगिक खंड में 1.20 प्रतिशत, सेवा खंड में 1.10 प्रतिशत, जिंस खंड में 0.93 प्रतिशत और ऊर्जा खंड में 0.89 प्रतिशत की गिरावट रही।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी सूचकांक और चीन का शंघाई कम्पोजिट गिरावट के साथ बंद हुए जबकि जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंग सेंग बढ़त पर रहे।

यूरोप के बाजारों में तेजी का रुझान देखा जा रहा था। मंगलवार को अमेरिकी बाजार सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 2,385.61 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.92 प्रतिशत गिरकर 63.66 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 70.01 अंक चढ़कर 80,288.38 और एनएसई निफ्टी 7.45 अंक की मामूली बढ़त के साथ 24,335.95 पर बंद हुआ था।

स्थानीय शेयर बाजार बृहस्पतिवार को ‘महाराष्ट्र दिवस’ के अवसर पर अवकाश होने के कारण बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *