श्रीनगर, सात अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सोमवार को प्रस्तावित कश्मीर यात्रा से पहले केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
केन्द्रीय गृह मंत्री दो दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर आए हैं जहां वह सुरक्षा संबंधी तैयारियों की समीक्षा करेंगे। फिलहाल, वह जम्मू में है।
राजभवन में रात्रि विश्राम के लिए रवाना होने से पहले शाह का हुमहामा में दिवंगत पुलिस अधिकारी हुमायूं मुजम्मिल भट के घर जाने का कार्यक्रम है।
उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) भट उन चार सुरक्षाकर्मियों में शामिल थे जो वर्ष 2023 में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गए थे। यह मुठभेड़ 13 सितंबर को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकेरनाग क्षेत्र के गदूल गांव के घने जंगलों में हुई थी।
शाह मंगलवार को शीर्ष सुरक्षा बलों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा करेंगे।
इसके अलावा, वह एक अलग बैठक में जम्मू-कश्मीर में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करेंगे।