संसद में वक्फ विधेयक पारित होने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बढ़ाई गई सुरक्षा

0
jamia-millia-islamia_large_1039_153

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) संसद में वक्फ विधेयक पारित होने के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर जैसे संवेदनशील इलाकों और जामिया मिल्लिया इस्लामिया समेत शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “कई संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमने रात्रि गश्त बढ़ा दी है तथा अतिरिक्त बलों को तैनात करने की व्यवस्था की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *