नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपना आधिकारिक खाता बनाने की मंगलवार को जानकारी दी।
सेबी इस पर विनियमनों, आदेशों, परिपत्रों और प्रेस विज्ञप्तियों से संबंधित अधिसूचनाएं साझा करेगा, जो नियामक की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होंगी।
बाजार नियामक ने बयान में कहा, ‘‘ सेबी से जुड़ी विभिन्न जानकारियों तुरंत पाने के लिए निवेशक, उद्योग जगत, मध्यस्थ व अन्य हितधारक @एसईबीआई_यूपीडीएटीईएस (@सेबी_अपडेट्स) से जुड़ें।’’
इन नए खाते को औपचारिक तौर पर चार अप्रैल को पेश किया गया था।