नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान ने सिनेमाघरों में अपनी 1994 की फिल्म ‘‘अंदाज अपना अपना’’ के पुन: रिलीज से पहले सोमवार को इसका नया ट्रेलर जारी किया।
फिल्म ‘‘अंदाज अपना अपना’’ का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था और इसमें आमिर खान, रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी, हालांकि तब फिल्म इतनी अधिक कमाई नहीं कर पाई थी।
विनय पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत फिल्म 25 अप्रैल को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
इस फिल्म में आमिर और सलमान ने क्रमश: अमर और प्रेम की भूमिका निभाई है, जो रवीना नामक अमीर लड़की को लुभाने का प्रयास करते हैं, जिससे उसके पिता की संपत्ति पर कब्जा किया जा सके।
सलमान ने ‘एक्स’ पर फिल्म के नये ट्रेलर का लिंक साझा करते हुए लिखा, ‘‘अमर प्रेम का अंदाज वापस आ गया है… अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो रही है।’’