मथुरा (उप्र), नौ अप्रैल (भाषा) उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के जन्मदिन से एक दिन पहले बुधवार को पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के प्रमुख केंद्र मथुरा के द्वारकाधीश मंदिर में उनकी ओर से अनुष्ठान और प्रसाद का आयोजन किया गया।
मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि अनंत अंबानी के जन्मदिन (10 अप्रैल) के उपलक्ष्य में उनके परिवार की ओर से बुधवार को मनोरथ का आयोजन किया जा रहा है।
अंबानी ने ठाकुरजी के प्रति अपना भाव प्रकट करने के लिए जामनगर से द्वारका तक की पदयात्रा की है। वहीं, यहां द्वारकाधीश मंदिर में स्वर्ण पालना का मनोरथ कराया है।
तिवारी ने बताया कि अनुष्ठान के तहत देवता, द्वारकाधीश महाराज को एक स्वर्ण पालने में रखा गया, और अनंत अंबानी के नाम पर पूरे दिन प्रसाद, भक्ति संगीत और सेवाएं आयोजित की गईं।
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह 8.25 से सुबह 8.40 बजे तक ग्वाल के दर्शन में ठाकुर द्वारकाधीश महाराज ने स्वर्ण पालने में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए।