आयात पर निर्भरता घटाएं, हरित निर्माण, मॉड्यूलर अवसंरचना पर ध्यान दें उद्योग : गोयल

0
18_09_2023-piyush_goyal_23533537 (1)

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को निर्माण उद्योग से आयात पर निर्भरता कम करने, स्वच्छ एवं हरित निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने तथा भूकंपरोधी एवं मॉड्यूलर अवसंरचना की दिशा में काम करने को कहा।

मॉड्यूलर अवसंरचना से आशय एक ऐसे ढांचे से है जहां व्यक्तिगत कलपुर्जों और आसानी से जोड़ा और संयोजित किया जा सकता है, जिससे बड़ी प्रणालियां बनाई जा सकती हैं।

गोयल ने नयी दिल्ली में रसायन एवं संबद्ध उत्पाद निर्यात संवर्धन परिषद (कैपेक्सिल) के ‘वाइब्रेंट बिल्डकॉन-2025’ के पहले संस्करण के उद्घाटन के दौरान कहा कि आवास, बुनियादी ढांचा, वाणिज्यिक अचल संपत्ति, रेलवे, हवाई अड्डे, राजमार्ग और ऊर्जा जैसे क्षेत्र देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा, “सीमेंट और इलेक्ट्रिकल्स से लेकर सुरक्षा प्रणालियों और स्वचालन तक हर तत्व इस पारिस्थितिकी तंत्र में एक भूमिका निभाता है।”

गोयल ने कहा कि 20 नए स्मार्ट औद्योगिक शहरों, 50 गंतव्यों में बेहतर पर्यटन बुनियादी ढांचे और 100 नए औद्योगिक ‘प्लग-एंड-प्ले’ (उपयोग के लिए तैयार) केंद्रों सहित सरकार की पहल से भारत को आज 4,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था से 2047 तक 30-35 हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *