रेमंड का 5,000 करोड़ रुपये की आवासीय परियोजना के लिए संयुक्त विकास समझौता

0
1716897001_IMG_890288

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी रेमंड लिमिटेड ने मुंबई में एक आवासीय परियोजना विकसित करने के लिए संयुक्त विकास समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इसकी अनुमानित राजस्व क्षमता 5,000 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टेन एक्स रियल्टी ईस्ट लिमिटेड ने वडाला (मुंबई) में एक आवासीय परियोजना के लिए संयुक्त विकास समझौते (जेडीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।

रेमंड लिमिटेड ने कहा, ‘‘ इस ऐतिहासिक परियोजना का सकल विकास मूल्य करीब 5,000 करोड़ रुपये होने का अनुमान है…’’

रेमंड ने हालांकि उस भूस्वामी का नाम नहीं बताया जिसके साथ उसने संयुक्त विकास समझौता किया है।

मुंबई स्थित रेमंड देश के अग्रणी रियल एस्टेट डेवलपर में से एक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *