सन्नी देओल जैसे बड़े पर्दे पर दिखते हैं, वैसे बिल्कुल नहीं हैं: रणदीप हुड्डा

0
jaat-randeep-hooda-sunny-deol

नयी दिल्ली, आठ अप्रैल (भाषा) अभिनेता रणदीप हुड्डा का कहना है कि सनी देओल असल जिंदगी में बहुत नरम स्वभाव के हैं लेकिन जैसे ही कैमरा चालू होता है, उनका व्यवहार बदल जाता है।

रणदीप और सन्नी की फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

रणदीप हुड्डा ने कहा कि वह हमेशा से सन्नी देओल के प्रशंसक रहे हैं।

रणदीप, सन्नी देओल और सह-कलाकार विनीत कुमार सिंह के साथ यहां एक कार्यक्रम में फिल्म का प्रचार करने के लिए पहुंचे थे।

अभिनेता ने कहा, “हमने पाजी (सन्नी देओल) को देखकर ‘बॉडी’ बनाना शुरू किया। मैं अलमारी में उनका पोस्टर रखता था, (मैंने) उनकी वजह से ‘बेंच प्रेस’ करना शुरू किया।”

उन्होंने कहा, “इतने वर्षों तक उन्हें (सन्नी देओल)आदर्श मानने के बाद, उनके साथ काम करने का मौका मिलना बहुत अच्छा है। वह वैसे नहीं हैं जैसा स्क्रीन पर दिखते हैं, मैं उनके बारे में एक राज की बात बताता हूं। वह बहुत ही सहज और मृदुभाषी हैं लेकिन जब वह कैमरे के सामने आते हैं, तो उनका स्वभान बदल जाता है।”

‘मर्डर 3’, ‘हाईवे’ और ‘सरबजीत’ जैसी फिल्मों में अपने किरदार के लिए मशहूर रणदीप हुड्डा ने कहा कि वह आमतौर पर काफी तैयारी करते हैं, लेकिन इस बार उन्हें इस किरदार के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं थी।

रणदीप ने कहा, “इसके (किरदार के) लिए मुझे बस वहां मौजूद रहना था, मेकअप करवाना था और अपने ‘एटीट्यूड’ में रहना था, इसलिए इसके लिए ज्यादा तैयारी की जरूरत नहीं थी। लेकिन किरदार भी उतना ही अच्छा निकला। निर्देशक ने इस किरदार के बारे में वाकई बहुत सोचा था और मैंने बस उनका अनुसरण किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *