राणा सांगा की बहादुरी भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी: योगी आदित्यनाथ

0
01_10_2024-rajnikanth_23807637

लखनऊ, 12 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजपूत शासक राणा सांगा की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनकी वीरता सदियों तक भारतीयों को प्रेरित करती रहेगी।

आदित्यनाथ ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा ,”धर्मरक्षा हेतु समर्पित रहे परम प्रतापी राणा सांगा की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन!”

उन्होंने कहा, ” राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रतीक उनकी यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है।उनका शौर्य युगों-युगों तक भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा।”

राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई क्षत्रिय समूह एकत्रित हो रहे हैं। आगरा में भी एक ऐसा ही आयोजन होना है।

इससे पहले आठ अप्रैल को 35 से अधिक क्षत्रिय समूहों ने लखनऊ में एकत्र होकर राजपूत राजा राणा सांगा को “देशद्रोही” कहे जाने संबंधी समाजवादी पार्टी सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *