रांची, छह अप्रैल (भाषा) झारखंड में रविवार को हर्षोल्लास के साथ रामनवमी मनाई जा रही है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह से ही राज्य के मंदिरों के बाहर श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई हैं।
इस अवसर पर दोपहर में कई इलाकों में शोभा यात्राएं भी निकाली जाएंगी।
झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस अवसर पर लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रामनवमी के पावन पर्व की सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ प्रभु श्री राम का विशाल जीवन हमें प्रेम, मर्यादा, कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन, उदारता और त्याग का अप्रितम संदेश देता है। प्रभु श्री राम के महान आदर्श युगों-युगों तक मानवजाति को प्रेरणा की अविरल धारा से सिंचित करते रहेंगे। आज का यह शुभ अवसर सभी के जीवन में खुशियां लाए, आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें, यही कामना करता हूं।’’
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पूरे झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
उन्होंने बताया कि रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग जैसे संवेदनशील जिलों में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सभाओं पर नजर रखने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन और वीडियो कैमरों से लैस सुरक्षाकर्मियों की भी व्यवस्था की गई है।