अहमदाबाद, 14 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी के ‘संगठन सृजन’ अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया की शुरुआत करने के लिए मंगलवार से दो दिनों के गुजरात दौर पर होंगे।
बीते 12 अप्रैल को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने गुजरात के 33 जिलों और 8 प्रमुख शहरों में पार्टी इकाइयों के अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया की निगरानी के लिए 42 एआईसीसी और 183 प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया था।
गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने बताया कि राहुल गांधी 41 जिला इकाइयों के अध्यक्षों के चयन की राज्यव्यापी प्रक्रिया शुरू करने से पहले मंगलवार को अहमदाबाद में इन एआईसीसी और पीसीसी पर्यवेक्षकों के साथ एक परिचय बैठक करेंगे।
उन्होंने कहा कि वह बुधवार को मोडासा शहर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और इस प्रक्रिया के माध्यम से जिला इकाई प्रमुखों के चयन की प्रायोगिक (पायलट) परियोजना की शुरुआत करेंगे।
गोहिल ने बताया, ‘‘एआईसीसी द्वारा नियुक्त नौ सदस्यीय समिति ने जिला इकाइयों को मजबूत करने और उसके अध्यक्षों को अधिक शक्तियां देने की सिफारिश की थी। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) ने इन सिफारिशों को अपनी मंजूरी दे दी है। मेरे अनुरोध पर पार्टी ने गुजरात में इन सिफारिशों के कार्यान्वयन के लिए पायलट परियोजना के तहत इसे शुरू करने का फैसला किया है।’’
उन्होंने कहा, अलग अलग पांच सदस्यीय समूह 41 जिला इकाइयों में से प्रत्येक के लिए नए जिला इकाई प्रमुखों की नियुक्ति की प्रक्रिया की निगरानी करेगा। ऐसे एक समूह में एक एआईसीसी पर्यवेक्षक और चार पीसीसी पर्यवेक्षक शामिल हैं,
उन्होंने कहा कि गुजरात में पूरी प्रक्रिया 45 दिनों में पूरी हो जाएगी।
कांग्रेस ने देश भर में “संगठन सृजन” अभियान के तहत जिला अध्यक्षों को अधिक ताकत देने का फैसला किया है।
राहुल गांधी ने बीते नौ अप्रैल को पार्टी के अहमदाबाद अधिवेशन में कहा था कि जिला अध्यक्षों को संगठन की नींव बनाया जाएगा।