राहुल ने वेटिकन के राजनयिक मिशन जाकर पोप फ्रांसिस को श्रद्धांजलि दी

0
2025_4image_23_43_51166367700

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में वेटिकन प्रशासन के राजनयिक मिशन ‘अपोस्टोलिक ननशियेचर’ जाकर पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त किया।

फ्रांसिस का बीते सोमवार को निधन हो गया था। वह 88 वर्ष के थे।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने भारत और नेपाल के ‘अपोस्टोलिक ननसियो’ (राजनयिक प्रतिनिधि) आर्कबिशप डॉ लियोपोल्डो गिरेली से भी शिष्टाचार भेंट की।

‘अपोस्टोलिक ननशियेचर’ कैथलिक चर्च और वेटिकल सिटी के केंद्रीय शासी निकाय, ‘‘होली सी’’ का एक शीर्ष-स्तरीय राजनयिक मिशन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *