शिमला, 19 अप्रैल (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में न छपने वाले नेशनल हेराल्ड जैसे अखबारों को करोड़ों रुपये के विज्ञापन देना जनता के पैसों की बर्बादी हैं।
नड्डा शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर कांगड़ा हवाई अड्डे पर पहुंचे, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।
कांगड़ा पहुंचने के बाद भाजपा अध्यक्ष सड़क मार्ग से चंबा के लिए रवाना हुए, जहां उनका एक जनसभा को संबोधित करने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने का कार्यक्रम है।
धर्मशाला से भाजपा विधायक सुधीर शर्मा ने नड्डा से शिष्टाचार भेंट की।
नड्डा ने बाद में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कांग्रेस नीत राज्य सरकार पर निशाना साधा और कहा कि नेशनल हेराल्ड जैसे अखबारों को करोड़ों रुपये के विज्ञापन देना, जो हिमाचल प्रदेश में न तो बिकते हैं और न ही देखे जाते हैं, जनता के पैसों की बर्बादी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में न तो पेंशन और न ही कर्मचारियों को समय पर वेतन दिया जाता है।