जनता एजेंसियों के दुरुपयोग के बारे में जान गई है, रणनीति में बदलाव करें प्रधानमंत्री: प्रियंका

0
6718a094df0ad-priyanka-gandhi-vadra-234951759-16x9

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाद्रा से पूछताछ और मां सोनिया गांधी तथा भाई राहुल गांधी के खिलाफ ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में आरोप पत्र दाखिल किए जाने को लेकर मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके सलाहकार गलत सलाह दे रहे हैं और उन्हें अब अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए।

उन्होंने संसद परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह सब राजनीतिक कारणों से हो रहा है।

प्रियंका गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि वह भी ईडी के ‘निमंत्रण’ का इंतजार कर रही हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन के लिए यहां एक विशेष अदालत में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

इस बीच, ईडी ने 2008 के हरियाणा भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन मामले में पिछले दिनों में रॉबर्ट वाद्रा से तीन दिनों तक पूछताछ की।

प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री के सलाहकार गलत सलाह दे रहे हैं। जनता समझ रही है कि एजेंसियों का किस तरह से दुरुपयोग हो रहा है, यह पूरी तरह से राजनीतिक है।’’

उनका कहना था कि आमतौर पर चुनाव से एक दिन पहले यह सब होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप बार-बार बुला रहे हैं, जनता देख रही है… मेरे पति से पूछा जा रहा है कि उन्होंने 17 साल पहले अपनी मां को चार लाख रुपये क्यों दिए। ये किस तरह के सवाल हैं?’’

प्रियंका गांधी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले को लेकर कहा कि सब कुछ लोगों के सामने है…यह सब राजनीतिक कारणों से किया जा रहा है। सभी आरोप झूठे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को अपनी रणनीति में बदलाव करना चाहिए।’’

उनका कहना था, ‘‘सोनिया जी, राहुल जी, मेरे पति पूरी तरह से सहयोग कर रहे हैं। मैं तो इंतजार कर रही हूं कि मुझे भी ईडी बुलाए, मुझे भी निमंत्रण दे।’’

प्रियंका गांधी ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ संबंधी विधेयक पर विचार कर रही संसद की संयुक्त समिति की बैठक में शामिल हुईं।

समिति की एक और सदस्य तथा भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज बैठक में एक थैला लेकर पहुंची थी जिस पर ‘नेशनल हेराल्ड की लूट’ लिखा हुआ था।

इस पर प्रियंका ने कहा, ‘‘मुझे तो मजेदार लगा। उनसे (बांसुरी से) इस बारे में पूछा तो वह मुस्करां दीं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *