प्रधानमंत्री मोदी दो मई को 43,000 करोड़ रु की लागत वाले अमरावती पुनर्निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे

0
Commissioning Ceremony of INS Vikrant

अमरावती, आंध्र प्रदेश के नगर निकाय मंत्री पी.नारायण ने बुधवार को बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो मई को यहां अमरावती पुनर्निर्माण कार्यों का उद्घाटन करेंगे जिस पर 43,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

प्रधानमंत्री के दौरे के लिए किए जा रहे इंतजामों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने विश्वास जताया कि ‘ग्रीनफील्ड’ राजधानी शहर का निर्माण तीन वर्षों में कर लिया जाएगा।

नारायण ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “प्रधानमंत्री 43,000 करोड़ रुपये की लागत वाले कार्यों (अमरावती पुनर्निर्माण) का उद्घाटन करेंगे।”

नारायण के अनुसार प्रधानमंत्री के दो मई को अपराह्न लगभग 3.25 बजे पहुंचने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की 90 प्रतिशत तैयारियां पूरी हो चुकी हैं तथा शेष तैयारियां बुधवार तक पूरी हो जाएंगी।

मंत्री ने कहा कि अमरावती के मास्टरप्लान में 365 किलोमीटर की मुख्य सड़कों और 1,500 किलोमीटर की छोड़ी सड़कों का निर्माण शामिल है।

नारायण ने कहा कि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने सोमवार को अमरावती के 29 गांवों के किसानों के साथ दो घंटे तक बातचीत की और उन्हें ‘ग्रीनफील्ड’ राजधानी कार्य पुन: आरंभ समारोह के लिए व्यक्तिगत रूप से आमंत्रित किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *