प्रधानमंत्री मोदी ने सेवा भाव के लिए आनंदपुर धाम की सराहना की, कहा-‘केंद्र कर रहा समावेशी विकास’

0
Zasdertrfdz

अशोकनगर (मप्र) 11 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए यहां स्थापित आनंदपुर धाम की सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पण की प्रशंसा की और कहा कि उनके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार समावेशी विकास के मंत्र के साथ काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले का आनंदपुर धाम विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं दे रहा है और यह समर्पण उनकी सरकार के कामकाज में भी परिलक्षित होता है, जिसके कारण आज गरीब भोजन, स्वास्थ्य सेवा, पानी और घर से संबंधित चिंताओं से मुक्त है।

जिले के ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम के गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘आनंदपुर धाम में लोगों को नि:शुल्क इलाज मिल रहा है। इसमें एक आधुनिक गोशाला है, नई पीढ़ियों के लिए स्कूल हैं और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में यह सक्रिय है। सेवा की यह लगन हमारी सरकार की दृष्टि और कार्यों में गहराई से निहित है।’’

उन्होंने कहा इसी भावना के कारण गरीब भोजन की चिंता से मुक्त हो रहा है और उसे आयुष्मान योजना में मुफ्त इलाज, जल जीवन मिशन में पानी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिल रहा है।

मोदी ने कहा कि आनंदपुर धाम में प्रदान की जा रही सेवाएं 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के भारत के संकल्प को पूरा करने में मदद करेंगी।

समावेशी विकास के प्रति अपनी सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र तथा गरीबों एवं वंचितों के उत्थान के संकल्प से निर्देशित है।

मोदी ने कहा कि सभी मनुष्य एक हैं, यह विचार दुनिया भर में संघर्षों को समाप्त करने में मदद कर सकता है।

उन्होंने कहा कि सदियों से ऋषियों और संतों ने देश को बुराइयों से मुक्त किया है।

उन्होंने कहा कि राम गमन पथ मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि आनंदपुर न्यास गो रक्षा के लिए बड़ी जनसेवा कर रहा है और स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी सक्रिय है। आनंदपुर धाम ने पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय कार्य किया है। सेवा का यह जज्बा हमारी सरकार की योजनाओं में दिखता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *