अशोकनगर (मप्र), 11 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में स्थित आनंदपुर धाम पहुंचे और यहां के गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की।
आनंदपुर धाम ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर गांव में स्थित है। यह अशोकनगर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर और भोपाल से करीब 215 किलोमीटर दूर है।
मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और इस अवसर पर एक सभा को संबोधित करेंगे।
आनंदपुर धाम की स्थापना आध्यात्मिक और परोपकारी उद्देश्यों के लिए की गई है। करीब 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले इस धाम में 500 से अधिक गायों वाली एक आधुनिक गोशाला है और श्री आनंदपुर न्यास परिसर के अंतर्गत कृषि गतिविधियां संचालित की जाती हैं।
न्यास सुखपुर गांव में चैरिटेबल अस्पताल, सुखपुर और आनंदपुर में स्कूल और देश भर में विभिन्न सत्संग केंद्रों का संचालन कर रहा है।
इस साल प्रधानमंत्री मोदी का मध्यप्रदेश का यह दूसरा दौरा है। इससे पहले उन्होंने 23 फरवरी को छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम का दौरा किया था और अगले दिन राज्य की राजधानी भोपाल में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का उद्घाटन किया था।