नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बधाई दी। स्वतंत्रता के बाद 1948 में कई रियासतों को मिलाकर एक प्रांत के रूप में हिमाचल प्रदेश का गठन किया गया था।
मोदी ने ‘एक्स’ पर कहा कि ‘देवभूमि’ अपनी गौरवशाली संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है और यहां के लोग अपनी मेहनत एवं साहस के लिए जाने जाते हैं।
उन्होंने लोगों की समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य तथा राज्य के निरंतर विकास की कामना की।
‘हिमाचल दिवस’ 15 अप्रैल को मनाया जाता है, जबकि प्रांत को 25 जनवरी, 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था।