अंतर-धार्मिक मेलजोल के समर्थक और उत्कृष्ट मानवतावादी थे पोप फ्रांसिस: खरगे

0
19_10_2022-mallikarjun_kharge_23151474

नयी दिल्ली,  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ईसाई धर्म के शीर्ष धर्मगुरू पोप फ्रांसिस के निधन पर सोमवार को दुख जताया और कहा कि वह अंतर-धार्मिक मेलजोल के पैरोकार और उत्कृष्ट मानवतावादी थे जो अपने पीछे एक अत्यंत मूल्यवान विरासत छोड़ कर गए हैं।

पोप फ्रांसिस का सोमवार सुबह निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पोप फ्रांसिस के निधन से पूरी दुनिया दुखी है। उन्हें भावी पीढ़ी बेहद प्रभावशाली व्यक्तित्व के रूप में देखेगी। वह अंतर-धार्मिक समझ और संपर्क के निरंतर समर्थक थे। वह वैश्विक शांति और सद्भाव की दिशा में काम करने वाली बहुत प्रभावशाली शक्ति थे, जिन्होंने सभी प्रकार के भेदभाव को समाप्त करने, आर्थिक असमानताओं को कम करने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के लिए सहयोगात्मक प्रयासों जैसे कार्यों का सक्रिय रूप से समर्थन किया।’’

उन्होंने कहा कि पोप फ्रांसिस वास्तव में एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, उत्कृष्ट मानवतावादी थे, जिन्होंने अपने पीछे एक बहुत मूल्यवान विरासत छोड़ी है।

राज्ससभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘कांग्रेस की ओर से, मैं विशेष रूप से हमारे देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले हमारे ईसाई भाइयों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *