बर्लिन, नौ अप्रैल (एपी) जर्मनी में हफ्तों तक चलीं वार्ताओं के बाद कंजरवेटिव और मध्यमार्गी-वामपंथी दल नयी सरकार बनाने का फॉर्मूला पेश करेंगे। समझौते पर मुहर लगने के साथ ही यूरोप की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश जर्मनी में सरकार गठन का रास्ता साफ हो जायेगा।
समझौते के तहत मध्यमार्गी-दक्षिणपंथी पार्टी क्रिश्चन डेमोक्रेटिक यूनियन के नेता फ्रेडरिक मर्ज के ओलाफ शोल्ज की जगह जर्मनी के नए चांसलर बनने की संभावना है। समझौते में शामिल दो दलों ने इस संबंध में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया है।
दो दलों के गठबंधन को 23 फरवरी को हुए चुनाव में सबसे अधिक सीट पर जीत मिली थी। इसके बाद मर्ज ने गठबंधन करने के लिए शोल्ज की पार्टी सोशल डेमोक्रेट्स से संपर्क किया था।
हालांकि संसद द्वारा मर्ज को चांसलर निर्वाचित करने में कुछ समय लग सकता है। संभवत: मई की शुरुआत में उन्हें चांसलर चुना जा सकता है।
समझौते के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल सकी है।