भविष्य की योजना भारत के लिए खेलना, लेकिन अभी ध्यान दिल्ली को चैंपियन बनाने पर है: पोरेल

0
nationalherald_2024-05_fb898982-37d2-4841-8cf8-ff211fd3b36d_Porel2024

लखनऊ, 23 अप्रैल (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक पोरेल देश के किसी भी अन्य क्रिकेटर की तरह भविष्य में भारत का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी उनका इस साल अपनी टीम को पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ट्रॉफी जीतने में मदद करना है।

इस 22 वर्षीय खिलाड़ी ने 36 गेंदों में 51 रन बनाकर दिल्ली को मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स पर आठ विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पोरेल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘ मैं अपनी हर पारी का आनंद ले रहा हूं, हर पारी में बेहतर बनने की कोशिश कर रहा हूं। भविष्य की योजना भारत के लिए खेलना, लंबे समय तक देश के लिए खेलना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन वर्तमान में मेरा पूरा ध्यान आईपीएल ट्रॉफी जीतने पर है। मैं ट्रॉफी जीतने में टीम की मदद कैसे कर सकता हूं, मैं टीम के लिए कैसे योगदान दे सकता हूं। यह अभी बहुत मायने रखता है। ’’

पोरेल ने कहा, ‘‘मैं अपने खेल को जानता हूं और सहयोगी स्टाफ भी यह जानता है। सहयोगी स्टाफ हमेशा मुझे खुलकर खेलने और कोई तनाव न लेने के लिए कहता है।’’

लखनऊ के सहायक कोच विजय दहिया ने कहा कि उनकी टीम ने शानदार शुरुआत के बाद पारी के दूसरे भाग में लय खो दी।

उन्होंने कहा, ‘‘आप देख सकते हैं कि हमने नौ ओवरों में 80 से अधिक रन बनाए। वहां से हमने लय थोड़ी खो दी। हमारे पास लय थी और हमें उसका फायदा उठाना चाहिए था। मुझे लगता है कि दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने परिस्थितियों का बेहतर आकलन किया। उन्होंने बहुत अच्छी वापसी की।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *