पीयूष गोयल ने ब्रिटेन के साथ सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा

0
Piyush Goyal interacts with business delegation

लंदन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिटेन के साथ अधिक सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए व्यापार जगत के लोगों के साथ अपनी बातचीत के दौरान द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों पर चर्चा की। गोयल दो दिवसीय लंदन यात्रा पर हैं।

मंत्री ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर जारी वार्ता को आगे बढ़ाने के लिए ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ बैठक की। इसके बाद सोमवार को वित्त प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित करते हुए रेवोल्यूट के प्रमुख मार्टिन गिल्बर्ट और ‘‘रत्न एवं आभूषण क्षेत्र में वैश्विक रुझानों’’ पर ध्यान केंद्रित करते हुए डी बीयर्स समूह के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अल कुक के साथ चर्चा की।

गिल्बर्ट से मुलाकात के बाद गोयल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘ भारत के वित्तीय प्रौद्योगिकी परिवेश में अपार अवसरों तथा नवाचार व विकास को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक कंपनियों के साथ साझेदारी के महत्व पर विचारों का आदान-प्रदान किया।’’

मंत्री ने कुक के साथ अपनी बैठक के बारे में कहा, ‘‘ हमने भारत के अवसरों, टिकाऊ प्रथाओं और हीरा उद्योग के लिए विकास की संभावनाओं पर चर्चा की।’

गोयल ने भारत से आए मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ भी बातचीत की। इसमें फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के वरिष्ठ वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका और पूर्व अध्यक्ष हर्ष पति सिंघानिया और राजन भारती मित्तल शामिल रहे।

मंत्री ने कहा, ‘‘ भारतीय व्यापार प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ रात्रिभोज पर बातचीत की। हमारे उद्योग के मजबूत विकास और आपसी समृद्धि के लिए ब्रिटेन के साथ अधिक सहयोग के अवसरों पर चर्चा की।’’

मंत्री अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा मंगलवार को ब्रिटेन की चांसलर रेचल रीव्स से मुलाकात करेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *