वाशिंगटन, 24 अप्रैल (एपी) शीतलपेय कंपनी पेप्सिको ने सीमा शुल्क से बढ़ी लागत और उपभोक्ता खर्च में आई कमी का हवाला देते हुए समूचे वर्ष के लिए अपने आय अनुमानों को घटा दिया है।
पेप्सिको ने कहा कि बदले हुए हालात में उसे प्रति शेयर आय पिछले साल के बराबर ही रहने की संभावना नजर आ रही है। इसके पहले कंपनी ने मध्य-इकाई अंक में वृद्धि की उम्मीद जताई थी।
आयातित एल्युमीनियम पर 25 प्रतिशत शुल्क पेप्सिको और अन्य पेय पदार्थ बनाने वालों को प्रभावित करने वाले शुल्क में से एक है।
दुनिया भर में इसकी बिक्री की मात्रा में गिरावट के कारण जनवरी-मार्च तिमाही में पेप्सिको का शुद्ध राजस्व 1.8 प्रतिशत घटकर 17.9 अरब डॉलर रह गया।
फैक्टसेट की तरफ से कराए गए विश्लेषक सर्वेक्षण के मुताबिक, यह अमेरिकी शेयर बाजार के अनुमान 17.8 अरब डॉलर से थोड़ा अधिक था।
कंपनी की शुद्ध आय 10 प्रतिशत घटकर 1.8 अरब डॉलर रह गई। पेप्सिको ने प्रति शेयर 1.48 अमेरिकी डॉलर कमाए। यह विश्लेषकों के पूर्वानुमान 1.49 अमेरिकी डॉलर से थोड़ा कम है।