पटेल इंजीनियरिंग को 2,036.89 करोड़ रुपये की दो परियोजनाओं के मिले ठेके

0
Patel-Engineering-Secures-Bagging-Order-Worth-Rs-511-Crore-with-JV-Partner-Shares-Up-EP_20240806111812_original_image_43

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (भाषा) बुनियादी ढांचा विकास कंपनी पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड ने महाराष्ट्र और अरुणाचल प्रदेश में कुल 2,036.89 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं मिलने की शुक्रवार को जानकारी दी।

कंपनी ने बयान में कहा, शहरी बुनियादी ढांचा खंड में पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड को महाराष्ट्र के शहर एवं औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडको) से महाराष्ट्र में बांध निर्माण और संबंधित कार्यों का ठेका मिला है। इसे 42 महीने में पूरा किया जाएगा।

पटेल इंजीनियरिंग को नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (नीपको) से अरुणाचल प्रदेश में 240 मेगावाट की जलविद्युत परियोजना का ठेका भी मिला है। यह परियोजना 44 महीने के भीतर पूरी की जाएगी।

कंपनी की प्रबंध निदेशक कविता शिरवाइकर ने कहा, ‘‘ यह जलविद्युत परियोजना इस क्षेत्र में हमारी मजबूत क्षमताओं और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों का समर्थन करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है…’’

पटेल इंजीनियरिंग लिमिटेड की उपस्थिति जलविद्युत, सुरंग निर्माण और सिंचाई क्षेत्र में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *