किस्‍मत की धनी हैं परिणीति चोपड़ा

0
parineeti_1713350674

22 अक्टूबर 1988 को पैदा हुई, प्रियंका चोपड़ा की कजिन परिणीति चोपड़ा, न तो प्रियंका की तरह खूबसूरत हैं और न ही उनकी गिनती, प्रियंका की तरह कामयाब एक्ट्रेस के तौर पर होती है।

लेकिन मानना होगा कि परिणीति, जिसका शाब्दिक अर्थ ही  डेस्टिनी होता है, किस्मत की बेहद धनी है। अपनी किस्मत के बल पर, उन्हें फिल्मों में काम मिलता रहा है और करियर में तमाम उतार चढाव के बावजूद किस्मत से बनी यह एक्‍ट्रेस, किस्मत के बल पर चल भी खूब रही हैं।    

परिणीति की फिल्म जर्नी दूसरी एक्ट्रेसों जैसी ही रही। एक्टर चाहे कोई भी या तो वह ऊंचाइयों से शुरू करे या फिर गहराइयों से लेकिन ‘अप्स एंड डाउन्‍स’ उसके कैरियर में आते ही रहते हैं। कुछ इसी तरह का ग्राफ हमेशा परिणीति के करियर में भी नजर आता रहा।

यशराज फिल्म्स में पी.आर. के काम से कैरियर की शुरूआत करने वाली परिणीति चोपड़ा ने ‘दिल बोले हड़िप्पा’ ‘लफंगे परिंदे’ ‘बदमाश कंपनी’ जैसी फिल्‍मों का प्रमोशन किया। लगभग डेढ़ साल तक यशराज फिल्म्स में काम करने के बाद परिणीति ने अपनी वह नौकरी छोड़ दी।  

लेकिन इस बीच यशराज फिल्‍म्‍स से जुड़े कास्टिंग डायरेक्टर शानू शर्मा से परिणीति के दोस्‍ताना रिश्‍ते बन चुके थे। उनके व्‍दारा लिए गए ऑडिशन के बाद ही आदित्य ने वाईआरएफ की तीन-फिल्म के लिए परिणीति को अनुबंधित किया।

इस तरह इस बैनर के लिए मनीष शर्मा व्दारा निर्देशित ’लेडीज वर्सेस रिक्की बहल’ (2011) से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई। इसके बाद परिणीति ने वाईआरएफ के साथ ‘इश्कजादे’ (2012), ’हंसी तो फंसी’ (2014) और ’मेरी प्यारी बिंदू’ (2017) जैसी फिल्मों में अभिनय किया लेकिन उनका करियर उफान पर नहीं आ सका।

रोहित धवन व्दारा निर्देशित ’ढिशुम’ (2017) में परिणीति महज एक आयटम नंबर में थीं। लेकिन उस एक आयटम ने उनकी किस्मत पलट कर रख दी। रोहित शेट्टी व्दारा निर्देशित ’गोलमाल अगेन’ (2017) में वह बदले हुए अंदाज में अजय देवगन के अपोजिट थीं। और यह परिणीति के कैरियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई।

उसके बाद परिणीति अचानक बॉलीवुड के कई बड़े मेकर की हिट लिस्ट में आ गई। लेकिन इस बीच को ’जुड़वां 2’ के लिए नाम फायनल होने के बाद बाहर का रास्ता भी देखना पड़ा था। फिल्‍म में उनकी जगह तपसी पन्नू ने ले ली। इसी तरह ’सर्कस’ से भी सोनाक्षी सिन्हा ने उन्हैं बाहर धकेलते हुए फिल्‍म हथिया ली ।  

सारागढी युद्ध पर आधारित करण जौहर व्‍दारा निर्मित अनुराग सिंह निर्देशित फिल्‍म ’केसरी’ (2019) में परिणीति चैपड़ा ने अक्षय कुमार की पत्नी का रोल निभाया ।

परिणीति चोपड़ा ने लगभग डेड साल पहले आम आदमी के राज्‍य सभा मेंबर राघव चढ्डा से शादी की और रियल लाइफ में उनकी पत्‍नी बन गईं। शादी के बाद वह इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ (2024) में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई। इस फिल्‍म के लिए उनकी परफॉर्मेंस की काफी सराहना हुई थी।  

परिणीति चोपड़ा इन दिनों एक ओटीटी पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने की तैयारियों में जुटी हैं। उनकी ओटीटी डेब्‍यू अपकमिंग सीरीज एक मिस्ट्री थ्रिलर है। हालांकि अभी तक सीरीज के नाम का खुलासा नहीं हुआ है. इस सीरीज में परिणीति के अलावा जेनिफर विंगेट और सुमित व्यास भी हैं। इनके अलावा एक्‍टर अनूप सोनी और आलिया भट्ट की मां एक्ट्रेस सोनी राजदान भी इस सीरीज में दिखाई देंगे। इसका प्रसारण नेटफ्लिक्‍स पर किया जाएगा।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *