श्रीनगर, 26 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान ने कश्मीर घाटी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बिना उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया। रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
श्रीनगर में रक्षा अधिकारी ने कहा, ‘‘25-26 अप्रैल की मध्य रात्रि कश्मीर में एलओसी के पार पाकिस्तान की कई सैन्य चौकियों ने बिना उकसावे के गोलीबारी की।’’
उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंह तोड़ जवाब दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।’’