पहलगाम आतंकी हमला: पश्चिमी कमान के कमांडर ने कठुआ में सैनिकों की तैयारियों का जायजा लिया

security-forces-1

जम्मू, 23 अप्रैल (भाषा) सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिले कठुआ में सेना की परिचालन तैयारियों की समीक्षा के लिए अग्रिम इलाकों का दौरा किया।

इस साल मार्च और अप्रैल में आतंकवादियों के साथ कई मुठभेड़ों के बाद लगातार जारी अभियानों की पृष्ठभूमि में लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कठुआ के अग्रिम इलाकों और भीतरी इलाकों का दौरा किया। इन मुठभेड़ों में तीन आतंकवादी और चार पुलिसकर्मी मारे गए थे।

पश्चिमी कमान ने ‘एक्स’ पर बताया, ‘‘पश्चिमी कमान के सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने राइजिंग स्टार कोर की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की और कठुआ के बानी-मछेड़ी में अग्रिम इलाकों का दौरा किया।’’

उन्होंने सुरक्षा और तत्परता सुनिश्चित करने में सैनिकों की अटूट दृढ़ता के लिए उनकी सराहना की।

जम्मू के कुछ हिस्से और कठुआ तथा सांबा सीमावर्ती जिले 9 कोर और पश्चिमी कमान की परिचालन कमान के अंतर्गत आते हैं।

पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर उनकी यात्रा महत्वपूर्ण हो जाती है, जिसमें 26 लोग मारे गए।