नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की वित्त वर्ष 2024-25 में परिचालन क्षमता सालाना आधार पर 30 प्रतिशत बढ़कर 14,243 मेगावाट हो गई।
एजीईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, अतिरिक्त 1,000 मेगावाट का काम पूरा होने वाला है जिससे परिचालन क्षमता बढ़कर 15,000 मेगावाट से अधिक हो जाएगी।
वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की परिचालन क्षमता 10,934 मेगावाट थी।
वित्त वर्ष 2023-24 में परिचालन सौर क्षमता 7,393 मेगावाट से बढ़कर 10,103 मेगावाट हो गई। पवन ऊर्जा क्षमता सालाना आधार पर 1,401 मेगावाट से बढ़कर 2,000 मेगावाट हो गई। हाइब्रिड क्षमता 2,140 मेगावाट पर अपरिवर्तित रही।
वित्त वर्ष 2024-25 में ऊर्जा बिक्री बढ़कर 2796.9 करोड़ यूनिट हो गई, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 2187.8 करोड़ यूनिट थी।