नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाता ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये धन जुटाने के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष दस्तावेज दाखिल किए हैं।
सेबी के समक्ष सोमवार को दाखिल दस्तावेजों के अनुसार, आईपीओ 25 करोड़ रुपये के नए शेयर और 72.50 लाख शेयर की बिक्री पेशकश का संयोजन हैं।
मुंबई स्थित थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक सेवा प्रदाता ओम फ्रेट फॉरवर्डर्स लिमिटेड समुद्र, हवा, सड़क और रेल सहित विभिन्न साधनों से परिवहन सेवा प्रदान करती है।
कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किए जाएंगे।