नीतीश कुमार ही होंगे बिहार विधानसभा चुनाव में राजग के मुख्यमंत्री पद का चेहरा: जदयू

0
66daafb6e6bff-nitish-kumar-063101723-16x9

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल (भाषा) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने मंगलवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार ही राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे।

एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यह कहकर बिहार में राजनीतिक हलचल मचा दी थी कि भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी चुनाव में जीत दिलाएंगे।

सैनी के बयान का हवाला देते हुए विपक्ष ने सहयोगी दलों के साथ बर्ताव को लेकर भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया।

जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने हरियाणा के नेता की टिप्पणी को खारिज कर दिया और कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन के सामने कोई संकट नहीं है।

सैनी ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि चुनावों में भाजपा की विजय यात्रा जारी रहेगी और बिहार में यह चौधरी के नेतृत्व में हासिल होगी।

प्रसाद ने कहा, ‘‘बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में होंगे और वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का चेहरा होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजग सरकार का नेतृत्व करेंगे, जो निश्चित ही चुनाव के बाद 2030 तक पूर्ण कार्यकाल के लिए बनेगी।’’

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ भाजपा नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अतीत में इसी तरह की बातें कही हैं । उन्होंने यह दावा करते हुए विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर कटाक्ष किया कि यह बिहार में भी बिखरने वाला है, जैसा कि कई अन्य राज्यों में हुआ है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) तेजस्वी यादव को अपने मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर चुका है, जबकि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने हाल में कहा था कि बिहार में उनके गठबंधन के नेता पर निर्णय चुनाव के बाद लिया जाएगा।

प्रसाद ने दावा किया कि यादव कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के साथ अपनी बैठक से खाली हाथ लौटे हैं।

उन्होंने कहा कि आगामी बिहार चुनाव में राजग अपनी अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी।

बिहार में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *