एनएचएआई ने बीते वित्त वर्ष में 5,614 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाया, लक्ष्य को किया पार

0
1-271

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्रधिकरण (एनएचएआई) ने पिछले वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान 5,614 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया है। यह निर्धारित लक्ष्य से अधिक है।

बुधवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इस अवधि के लिए 5,150 किलोमीटर का लक्ष्य तय किया गया था।

बयान में कहा गया है कि इसके अलावा, ‘राष्ट्रीय राजमार्ग अवसंरचना’ के विकास के लिए वित्त वर्ष 2024-25 में एनएचएआई द्वारा पूंजीगत व्यय 2,40,000 करोड़ रुपये के लक्ष्य के मुकाबले 2,50,000 करोड़ रुपये (अस्थायी) से अधिक के अभी तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

एनएचएआई द्वारा एक वित्त वर्ष में अबतक के सबसे अधिक पूंजीगत व्यय में सरकारी बजटीय सहायता और एनएचएआई के अपने संसाधन, दोनों शामिल हैं।

बयान के अनुसार, कुल पूंजीगत व्यय में वित्त वर्ष 2023-24 में 2,07,000 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई और वित्त वर्ष 2022-23 के 1,73,000 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग 45 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

बयान में कहा गया, “वित्त वर्ष के दौरान, एनएचएआई ने कुल 28,724 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियों का मौद्रीकरण किया।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *