जयपुर, छह अप्रैल (भाषा) केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रविवार को राजस्थान के कोटपूतली में कहा कि नाथ संप्रदाय ने सनातन धर्म को शक्ति देने का काम किया है।
शाह, कोटपूतली में बाबा बालनाथ आश्रम में 108 कुंडीय रुद्र महामृत्युंजय महायज्ञ की महा पूर्णाहुति एवं सनातन सम्मेलन में शामिल हुए थे।
शाह ने कहा, “मैं बहुत कम उम्र से सार्वजनिक जीवन से जुड़ा हूं। कई सारे धार्मिक कार्यक्रमों में भी गया हूं, लेकिन इस प्रकार का समाज को जोड़ने वाला, व्यक्तियों को धर्ममय बनाने वाला और पर्यावरण की सेवा करने वाला प्रयास मैंने आज तक नहीं देखा।”
उन्होंने कहा कि इस आश्रम में बाबा बालनाथ की प्रेरणा से 16 वर्ष से लगातार यज्ञ का आयोजन बाबा बस्ती नाथ के प्रयास से हुआ है।
शाह ने कहा, “हमारे यहां अनेक संतों, महापुरुषों, ऋषियों व मुनियों का जन्म हुआ। बाबा बालनाथ जी भी ऐसे महायोगी थे, जिन्होंने इसी भूमि पर जन्म लेकर देश व विदेश में 84 धूनियों की स्थापना कर अपने पूरे जीवन को धर्ममय बनाने बनाने का काम किया।”
उन्होंने नाथ संप्रदाय की बात करते हुए कहा, “महाप्रभु आदिनाथ से लेकर नौ गुरुओं तक और उसके बाद भी अनेक ऊर्जा के वाहकों के माध्यम से सनातन धर्म को नाथ संप्रदाय ने जरूरत के अनुसार शक्ति देने का काम किया है।”
गृह मंत्री ने कहा कि वे यहां भाषण देने नहीं बल्कि बाबा बालनाथ जी की समाधि से ऊर्जा प्राप्त करने आये हैं।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे।