नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) अभिनेता जावेद जाफरी ने शनिवार को कहा कि उनका ‘एक्स’ अकाउंट हैक हो गया है।
जाफरी ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट में तस्वीरें साझा की, जिसमें दिख रहा है कि वह अपने ‘एक्स’ अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे।
उन्होंने फिल्म ‘रॉकस्टार’ के गाने ‘साड्डा हक’ का संदर्भ देते हुए लिखा, “मेरा ‘एक्स’ अकाउंट हैक हो गया है। मैं मुझे फॉलो करने वाले लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे एक्स से शिकायत करें। साड्डा हक…एथे रख। शुक्रिया।”
हाल ही में, गायिका श्रेया घोषाल और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के ‘एक्स’ अकाउंट भी हैक कर लिए गए थे और बाद में बहाल हो गए थे।
हाल ही में जाफरी की फिल्म “इन गलियों में” रिलीज हुई थी। उनकी अगली फिल्म “धमाल 4” होगी।