मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) मुंबई इंडियंस ने विकेटकीपर बल्लेबाज रेयान रिकलटन (58 रन) और सूर्यकुमार यादव (54 रन) के अर्धशतकों से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ सात विकेट पर 215 रन का स्कोर खड़ा किया।
अंत में नमन धीर ने 11 गेंद में दो चौके और दो छक्के से नाबाद 25 रन और कॉर्बिन बॉश ने 10 गेंद में 20 रन का योगदान दिया। विल जैक्स ने 29 रन बनाए।
एलएसजी के लिए आवेश खान और मयंक यादव ने दो दो विकेट हासिल किए।