नयी दिल्ली, सात अप्रैल (भाषा) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने आधिकारिक सांख्यिकी प्रणाली में डेटा पहुंच, उपयोगकर्ता अनुभव और उन्नत प्रौद्योगिकियों के एकीकरण को बढ़ाने के लिए एक नया ‘माइक्रोडेटा’ मंच पेश करने की सोमवार को जानकारी दी।
मंत्रालय के बयान में कहा, नया मंच राष्ट्रीय सर्वेक्षणों व आर्थिक जानकारी से एकत्रित व्यापक सांख्यिकीय आंकड़ों के लिए एक केंद्रीकृत भंडार के रूप में कार्य करेगा। यह पिछले मंच के समक्ष पेश होने वाली प्रौद्योगिकी बाधाओं को दूर करता है।
विश्व बैंक प्रौद्योगिकी के दल के साथ सहयोग से एमओएसपीआई ने एक आधुनिक व स्केलेबल प्रौद्योगिकी ढांचे को अपनाया है जो न केवल नवीनतम सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करता है बल्कि एक उत्तरदायी तंत्र का भी समर्थन करता है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी की वेबसाइट भी पेश की गई है। मंच और वेबसाइट को मंत्रालय के डेटा सूचना विज्ञान व नवाचार प्रभाग द्वारा विकसित किया गया है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने कृत्रिम मेधा/मशीन लर्निंग आधारित वर्गीकरण उपकरण के लिए एक अवधारणा का प्रमाण (पीओसी) भी प्रस्तुत किया, जिसे आधिकारिक आंकड़ों के उत्पादन में राष्ट्रीय औद्योगिक वर्गीकरण (एनआईसी) के उपयोग को आसान बनाने के लिए तैयार किया गया है।