जेद्दा, 23 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
दोनों नेताओं ने भारत और सऊदी अरब के बीच दोस्ती को और मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक की सह-अध्यक्षता की और इसी बैठक में उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।
प्रधानमंत्री ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद मंगलवार रात को अपनी दो दिवसीय यात्रा को संक्षिप्त करने का फैसला किया और नयी दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
पहले प्रधानमंत्री मोदी का बुधवार रात को भारत लौटने का कार्यक्रम था।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।
मोदी ने कश्मीर की स्थिति का आकलन करने के लिए क्राउन प्रिंस के साथ अपनी निर्धारित बैठक भी कम से कम दो घंटे के लिए स्थगित कर दी।
प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों ने रक्षा सहित दो नई मंत्रिस्तरीय समितियां बनाईं और भारत में दो रिफाइनरियां स्थापित करने के लिए सहयोग करने पर सहमति जताई। उन्होंने अंतरिक्ष, स्वास्थ्य, डोपिंग रोधी शिक्षा और डाक सहयोग के क्षेत्रों में चार समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर भी हस्ताक्षर किए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “चर्चाएं रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने पर केंद्रित रहीं, ताकि भारत-सऊदी अरब द्विपक्षीय संबंधों को और गहराई दी जा सके।”
पोस्ट में कहा गया है कि मोदी और क्राउन प्रिंस ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों तथा भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (आईएमईईसी) पहल के तहत जारी सहयोग पर भी विचार साझा किये।”
इससे पहले, मोदी का अल सलाम पैलेस में औपचारिक स्वागत किया गया, जहां क्राउन प्रिंस मोहम्मद ने उनका स्वागत किया।
सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी द्वारा साझा की गई तस्वीरों के अनुसार, दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर एक-दूसरे का अभिवादन किया।
इसके बाद विस्तृत द्विपक्षीय चर्चा हुई और रणनीतिक साझेदारी परिषद की बैठक हुई, जिसकी स्थापना द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री की 2019 की यात्रा के दौरान की गई थी।
सऊदी अरब में भारतीय राजदूत सुहेल एजाज खान ने कहा कि बैठक की शुरुआत में भारत में हुए दुर्भाग्यपूर्ण आतंकी हमले का उल्लेख किया गया।
राजदूत ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने आतंकी हमले की निंदा की। क्राउन प्रिंस ने अपनी संवेदना जतायी और इस संबंध में हमें हरसंभव मदद की पेशकश की।’’