एमसीडी 25 अप्रैल को कराएगी नए महापौर, उपमहापौर का चुनाव

09_12_2022-mcd_delhi_photo_23250468

नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) 25 अप्रैल को महापौर और उप महापौर पदों के लिए चुनाव कराएगा।

एमसीडी के एक आधिकारिक सूत्र के अनुसार, नामांकन 15 अप्रैल से शुरू होंगे और 21 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है।

एमसीडी सचिव कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी नोटिस के अनुसार, एमसीडी अप्रैल 2025 के लिए अपनी सामान्य बैठक 25 अप्रैल को आयोजित करेगी और इस दौरान अपराह्न दो बजे महापौर तथा उप महापौर पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे।