विदेशी कोष के प्रवाह और बैंक शेयरों में खरीदारी के बीच शुरुआती कारोबार में बाजार में तेजी

0
trump-tariffs

मुंबई, 22 अप्रैल (भाषा) शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली, क्योंकि विदेशी कोषों की लगातार आवक और ब्लू-चिप बैंक शेयरों में खरीदारी के बीच निवेशकों का उत्साह बरकरार रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 319.89 अंक चढ़कर 79,728.39 पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 76.1 अंक चढ़कर 24,201.65 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में एटरनल, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे ज्यादा लाभ में रहीं।

वहीं, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स के शेयर नुकसान में रहे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 1,970.17 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी चीन का शंघाई एसएसई कम्पोजिट फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हेनसेंग नुकसान में रहे।

अमेरिकी बाजार सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे।

नैसडैक कंपोजिट में 2.55 प्रतिशत, डाऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 2.48 प्रतिशत तथा एसएंडपी 500 में 2.36 प्रतिशत की गिरावट आई।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत बढ़कर 66.58 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 855.30 अंक बढ़कर 79,000 अंक से ऊपर 79,408.50 पर बंद हुआ। निफ्टी 273.90 अंक चढ़कर 24,125.55 पर बंद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *