मंगलुरु को शीघ्र ही वंदे भारत ‘स्लीपर ट्रेन’ की सुविधा मिलेगी: रेल राज्य मंत्री

0
151408267

मंगलुरु, 13 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय रेल राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने यहां घोषणा की कि मंगलुरु को शीघ्र ही वंदे भारत ‘स्लीपर ट्रेन’ की सुविधा मिलेगी।

केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को यहां मंगलुरु सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की जिसमें उन्होंने मंगलुरु सेंट्रल-कबक पुत्तूर रेल सेवाओं के सुब्रह्मण्य रोड तक विस्तार को हरी झंडी दिखाई।

मंगलुरु सेंट्रल-कबक पुत्तूर तक चलने वाली चार यात्री रेल सेवाओं का सुब्रह्मण्य रोड तक विस्तार किया गया है जिससे क्षेत्र के रेल यात्रियों, विशेषकर सुब्रह्मण्य जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।

इस कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान सोमन्ना ने घोषणा की, ‘‘मंगलुरु को जल्द ही वंदे भारत ‘स्लीपर ट्रेन’ की सुविधा भी मिलेगी जिससे लंबी दूरी के यात्री और अधिक आरामदायक यात्रा का अनुभव कर सकेंगे।’’

मंगलुरु और कर्नाटक को इस तरह की ट्रेन सुविधाएं देने और सेवाओं का विस्तार करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रशंसा की।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सोमन्ना के साथ दक्षिण कन्नड़ के सांसद कैप्टन बृजेश चौटा और कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष यू.टी. खादर भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *