पोप फ्रांसिस से वेटिकन में मिले महाराजा चार्ल्स और महारानी कैमिला

0
pope-francis-prince-charles-camilla-vatican-city-020725-772e73b547814b2db3a9007bd3f42a31

रोम, 10 अप्रैल (एपी) ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला ने बुधवार को वेटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की। यह भेंट शाही जोड़े की इटली यात्रा और उनके विवाह की 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुई।

पोप ‘निमोनिया’ के संक्रमण की वजह से गंभीर रूप से बीमार हो गए थे। संक्रमण से उबरने के बाद यह उनकी पहली निजी भेंट थी।

वेटिकन के अनुसार, पोप ने महाराजा चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला को विवाह की वर्षगांठ पर शुभकामनाएं दीं।

चार्ल्स और कैमिला ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

बर्मिंघम पैलेस ने एक बयान में कहा “महामहिम इस बात से बहुत प्रसन्न हैं कि उन्हें पोप से व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं प्राप्त करने का अवसर मिला।”

इससे पहले, बुधवार को चार्ल्स ने इटली की संसद को संबोधित किया और यूरोप में युद्ध के समय साझा मूल्यों की रक्षा के लिए ब्रिटेन और इटली के बीच मजबूत संबंधों की आवश्यकता पर बल दिया।

अपने संबोधन में उन्होंने यूक्रेन को समर्थन देने, नाटो में सहयोग करने का उल्लेख किया।

महाराजा चार्ल्स ने जलवायु परिवर्तन पर भी अपनी बात रखी और आगाह करते हुए कहा कि वह 16 वर्ष पहले दिए गए अपने ही भाषण की चेतावनियों को आज सच होता देख रहे हैं।

इस दौरे में चार्ल्स और कैमिला ने अपनी 20वीं वर्षगांठ मनाई, जिसके लिए महारानी ने डिजाइनर ऐनी वेलेंटाइन द्वारा दोबारा तैयार की गई अपनी शादी की पोशाक पहनी। दोनों ने इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला द्वारा आयोजित रात्रिभोज में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *