मैक्रोटेक डेवलपर्स चालू वित्त वर्ष में भूमि अधिग्रहण पर 8,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी

0
macrotech-developers

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड अपनी विस्तार योजना के तहत आवासीय परियोजनाओं के निर्माण के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), पुणे और बेंगलुरु में भूमि अधिग्रहण हेतु चालू वित्त वर्ष (2025-26) में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की योजना बना रही है।

‘लोढ़ा ब्रांड’ के तहत संपत्तियां बेचने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।

पीटीआई-भाषा के बातचीत में मैक्रोटेक डेवलपर्स के कार्यकारी निदेशक-वित्त सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आवास की मांग, खासकर बड़े ब्रांडों के लिए मजबूत बनी हुई है, जिनके पास परियोजनाओं को क्रियान्वित करने का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है।

उन्होंने कहा कि कारोबार का विस्तार करने के लिए कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में कई भूखंडों का अधिग्रहण करने का लक्ष्य रखा है, ताकि परियोजनाएं विकसित की जा सकें, जिससे 25,000 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो सकता है।

नए कारोबारी विकास के तहत मैक्रोटेक डेवलपर्स सीधे जमीन खरीदती है और जमीन मालिकों के साथ साझेदारी भी करती है।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने एमएमआर, पुणे और बेंगलुरु में 10 भूखंड खरीदे हैं।

इन भूखंडों का इस्तेमाल 23,700 करोड़ रुपये की अनुमानित राजस्व क्षमता वाली परियोजनाओं को विकसित करने में किया जाएगा।

मोदी ने कहा, “पिछले वित्त वर्ष में हमने नए कारोबार के विकास के लिए 7,000 करोड़ रुपये का निवेश किया था। 25,000 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं को जोड़ने के लिए हमें चालू वित्त वर्ष में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करना होगा।”

भूमि मालिकों के साथ संयुक्त विकास समझौतों (जेडीए) के लिए, कंपनी को भूमि मालिकों को कुछ अग्रिम भुगतान करना पड़ता है।

मोदी ने कहा कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 21,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग का लक्ष्य दिया है, जो 2024-25 के वित्त वर्ष की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *