लीमा (पेरू), 17 अप्रैल (भाषा) पेरिस ओलंपिक खेल चुकी रेइजा ढिल्लों अपने पहले आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में महिला स्कीट स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रही ।
दिन की दूसरी स्पर्धा के बाद भारत दो स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य जीतकर चीन के बाद दूसरे स्थान पर है ।
पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियनशिप रजत पदक विजेता और एशियाई चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी रेइजा 60 शॉट के निर्णायक मुकाबले में 26 हिट के बाद बाहर हो गई । वह चौथे स्थान पर रही चीन की जियांग यितिंग से पार नहीं पा सकी जो पेरिस ओलंपिक में मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीत चुकी है ।
तीन बार की ओलंपिक चैम्पियन और छह बार ओलंपिक पदक जीत चुकी किम्बरली रोडे ने स्पर्ण पदक जीता । अमेरिका की ही सामंथा सिमोंटोन दूसरे और पूर्व विश्व चैम्पियन डानिया जो विज्जी तीसरे स्थान पर रही ।
भारत की गनीमत सेखों नौवें और दर्शना राठौड़ 15वें स्थान पर रहीं ।