मैक्सिको सिटी, 27 अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी को एलआईवी गोल्फ मैक्सिको सिटी के दूसरे दौर में ट्रिपल बोगी कर पार 71 का कार्ड खेल कर संयुक्त 19वें पायदान पर है।
लाहिड़ी ने छह बर्डी लगायी लेकिन वह तीन बोगी और एक ट्रिपल बोगी कर बैठे। उन्होंने पार पांच के 12 वें होल को आठ शॉट में पूरा किया। उन्होंने इससे पहले शुरुआती दौर में तीन अंडर 68 का कार्ड खेला था।
ब्रायसन डेचैम्बो (63-66) ने 18वें होल पर बर्डी की बदौलत कैमरून स्मिथ (64-66) पर एक शॉट की बढ़त हासिल कर ली।