केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने ‘इवारा’ नाम रखा बेटी का

0
2025_4image_14_34_303880552klrahulandathiyashettyd

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) फिल्म अभिनेत्री अथिया शेट्टी और उनके पति, क्रिकेटर केएल राहुल ने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है।

दंपति ने शुक्रवार को के एल राहुल के 33वें जन्मदिन के अवसर पर सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक साझा पोस्ट में यह जानकारी दी।

दंपति ने पोस्ट में एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें के एल राहुल इवारा को गोद में लिये हुए हैं और अथिया बच्ची की ओर देख रही हैं।

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “हमारी बच्ची, हमारा सबकुछ। इवारा – ईश्वर का उपहार।”

अथिया और राहुल 23 जनवरी, 2023 को शादी के बंधन में बंध गए थे। उनकी बच्ची का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *