लखनऊ, 15 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने द्वारा दशकों तक की गई मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति के चलते दयनीय हाल में पहुंच गई।
मौर्य ने मंगलवार को कटाक्ष करते हुए ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजनीति का इतिहास ‘गवाह’ है कि दशकों तक मुस्लिम तुष्टीकरण की राजनीति करते-करते कांग्रेस खुद ‘पंक्चर’ हो गई है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस कड़वी सच्चाई के बावजूद वह (कांग्रेस) अभी भी ज़मीनी हक़ीक़त से कोसों दूर है। सच यह भी है कि क्षेत्रीय दलों की बैसाखियों पर घिसटने के अलावा उसके सामने कोई दूसरा रास्ता ही नहीं है।’’
मौर्य ने कहा, ‘‘इस सबके बावजूद उसमें अकड़ ऐसी है जैसे देश का भार उसी पर हो। विपक्ष में होने के बावजूद उसका व्यवहार सत्ता पक्ष जैसा है। लोकतंत्र के बजाय गांधी परिवार की छाया में ‘राजशाही’ में यकीन करने वाली कांग्रेस को संविधान की कभी फ़िक्र नहीं रही है।’’
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के इतिहास में बस एक फर्क यह आया है कि अब वह गांधी जी के ‘खादी’ को तिलांजलि देकर ‘टी-शर्ट’ पर आ गई है।
मौर्य ने कहा, ‘‘इसका प्रभाव भी जनता पर बेअसर है क्योंकि पांच दफ़ा सांसद बनने के बाद भी श्री राहुल गांधी का मतलब ही ‘नामुमकिन’ है। दूसरी तरफ़ यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मतलब ही ‘मुमकिन’ है। उनके नेतृत्व में भाजपा देश की ‘पिक्चर’ बदल रही है, जबकि कांग्रेस केवल मुस्लिम समाज को ‘पंक्चर’ वाला ही देखना चाहती है।’’