त्रिशूर, 12 अप्रैल (भाषा) केरल के त्रिशूर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी के कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला और उन पर मध्यप्रदेश के जबलपुर में कथित तौर पर दक्षिणपंथी समूहों द्वारा ईसाई पादरियों पर किये गये हमलों को लेकर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि इस मार्च में कई स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया लेकिन पुलिस ने अवरोधक लगाकर उन्हें बीच में ही रोक दिया।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि त्रिशूर से सांसद गोपी ने पादरियों पर कथित हमले की निंदा नहीं की, जबकि पीड़ितों में से एक उनके निर्वाचन क्षेत्र का रहने वाला है।
उन्होंने कहा कि जहां सभी प्रमुख राजनीतिक दलों और नेताओं ने इस घटना की निंदा की जबकि गोपी चुप रहे।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता जब गोपी के खिलाफ नारे लगाते हुए आगे बढ़ने लगे और अवरोधकों को लांघने की कोशिश करने लगे, तब पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार का इस्तेमाल किया।
पुलिस ने बाद में बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और स्थिति अब नियंत्रण में है।