तिरुवनंतपुरम, 13 अप्रैल (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने रविवार को विशु पर्व की पूर्व संध्या पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार ‘समृद्धि और एकता’ का प्रतीक है।
केरल के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक विशु पर्व सोमवार यानी 14 अप्रैल को मनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि विशु पर्व, एक ऐसा क्षण है जब हर कोई विकास और खुशहाली से भरे भविष्य की उम्मीदों व सपनों को साझा करने के लिए एक साथ आता है।
विजयन ने कहा, “ यह त्योहार हमें अपनी समृद्ध कृषि विरासत को पुनर्जीवित करने के महत्व की भी याद दिलाता है।”
विजयन ने सभी को प्रेम और आनंद से भरे विशु पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “हमारी भूमि विविधता और सद्भाव का प्रतीक है। हम जो त्योहार मनाते हैं, विशेष रूप से विशु, वह एक ऐसा अवसर है, जब सभी क्षेत्रों के लोग एक साथ आते हैं। आइए इस वर्ष का विशु उत्सव हमारी एकजुटता और सामूहिक भावना का उद्घोष हो।”