न्यायमूर्ति संजीव कुमार जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त

0
supreme-court-justice-sanjiv-khanna_c27342bf6479d0a0f51cc28b021416bd (1)

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल (भाषा) न्यायमूर्ति संजीव कुमार को बुधवार को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। कानून मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कुमार को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है, क्योंकि निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश ताशी रबस्तान आज सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

उच्चतम न्यायालय के कॉलेजियम ने चार अप्रैल को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अरुण पल्ली को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है।

किसी उच्च न्यायालय के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति और नियमित मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति के बीच, अंतरिम व्यवस्था के रूप में एक कार्यवाहक या कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *